[ad_1]
जबलपुर की लार्डगंज थाना पुलिस ने फर्जी लूट की कहानी बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने पुलिस को बताया था कि जब विजय नगर से 9 लाख रुपए लेकर आ रहे थे तभी एमआर-4 रोड़ पर एक्टिवा में सवार दो लड़कों ने आंख में मिर्च पाउडर डालकर पिस्तौल
.
दर्शल सिविल लाइन में गैलेक्सी गैस कंपनी है और वहां पर पदस्थ मैनेजर संतोष सोनी ने जितेश पिल्ले और प्रेम यादव को विजयनगर निवासी आर के पोद्दार के पास से 9 रुपए लाने को कहा था। दोनों बाइक से पहुंचे रुपए लिए और फिर रुपए पाने के लिए लूट की फर्जी कहानी बनाई। पुलिस में शिकायत करने से पहले जितेश पिल्ले ने 9 लाख रुपए अपने घर में छिपा दिए और फिर यादव कॉलोनी पुलिस चौकी में आकर बताया कि एम-आर 4 रोड में एक्टिवा में सवार दो लड़कों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे 9 लाख रुपए लूट लिए हैं।
जितेश पिल्लै और प्रेम यादव की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास पूछताछ की साथ ही कैमरे भी खंगाले, पुलिस को दूर तक एक्टिवा में सवार दो लड़के नजर नहीं आए। दोनों पर पुलिस को जब शक हुआ और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि पारिवारिक जरूरत के चलते पैसों की बहुत आवश्यकता थी इसलिए उन्होंने फर्जी लूट की कहानी बनाई थी। यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link