[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। जेडीयू ने राज्य की 11 सीटों पर लड़ने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवास पर इस संबंध में शनिवार को अहम बैठक की। इसमें झारखंड के जेडीयू अध्यक्ष खीरो महतो भी शामिल हुए। सीएम ने झारखंड के सभी पार्टी पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में झारखंड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जेडीयू झारखंड में बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेगी। सीटों को लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की बीजेपी नेताओं से बातचीत चल रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महतो ने झारखंड की 11 सीटों की लिस्ट सौंपी है। ये वो सीटें हैं, जहां पर जेडीयू का मजबूत जनाधार है। उन्होंने झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय को भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ाने के संकेत दिए। उन्होंने सरयू राय को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वे जेडीयू में आते हैं तो उनका स्वागत है। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे सरयू राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को निर्दलीय हरा दिया था।
विपक्षी सीएम ही नहीं, नीतीश कुमार ने भी नीति आयोग की बैठक से बनाई दूरी; क्या वजह?
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आजसू के बीच सीटों पर बातचीत शुरू हो गई है। अब नीतीश की पार्टी जेडीयू ने भी 11 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में बीजेपी की अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर माथापच्ची होना तय मानी जा रही है।
[ad_2]
Source link