[ad_1]
पानीपत जिले के सनौली खंड के रामडा आर गांव के ग्रामीणों ने बरसात के गंदे पानी के निकासी न होने से सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गंदे पानी की निकासी की मांग की है।
.
गांव के मुख्य रास्ते पर कई फुट तक गंदा पानी भरा होने से पूरे गांव के लोगों को इसके अंदर से निकलकर ही आना पड़ता है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी नहीं होने से बिमारी फैलने का डर रहता है।
लोगों ने प्रशासन की निकासी की मांग
पानी की निकासी को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया गांव के गन्दे पानी की निकासी पूरी तरह से अवरूद्ध हो गई है। अगर गांव की पानी की निकासी शुरू नहीं करवाई गई तो गांव में हालत बदतर हो जाऐंगे और महामारी भी फैलने का डर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और मौके पर फिर से खुदाई करवाकर गांव के गन्दे पानी की निकासी शुरू करवाई जाए।
गंदे पानी की निकासी को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
सरपंच ने कही निकासी की बात
गांव के सरपंच प्रदीप कश्यप का कहना हैं कि खंड प्रशासन से मिल कर जल्द की निकासी समस्या हल कराई जाएगी। इस मौके पर कृष्ण पंच, सलीम, इस्लाम, सानेजर, जिन्दा, जमील बाशिद, दिलशाद, नसीम, राजेश, मरियम, अकरम, आसमित, वसीम आदि मौजूद रहे
[ad_2]
Source link