[ad_1]
कलस्टर मैनेजर ने कराई FIR, पुलिस जांच में जुटी
अजमेर के एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में मैनेजर की ओर से करीब दो लाख रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। मैनेजर लोन की किश्त तो लेता रहा लेकिन कंपनी में जमा नहीं कराई। कलस्टर मैनेजर की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
.
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड अजमेर के क्लस्टर मैनेजर दौलतराम वर्मा ने बताया-एक फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी है, जो घरेलू महिलाओं के विकास के लिए लोन की सुविधा देने का कार्य करती है। कंपनी का मुख्य कार्यालय हैदराबाद तेलंगाना है। ईश्वर सिंह पुत्र कालू सिंह रावत निवासी बोरिया कतार, भीलवाडा प्रबंधक के पद पर नियुक्त था। इसका कार्य महिलाओं का समूह बनाकर उनका ग्रुप लोन करना और बाद में लोन की किस्त एकत्रित कर कंपनी में जमा करवाना था। पता चला कि बेईमानी पूर्वक लोगों से पैसा लिया जाता और कंपनी में जमा नहीं करवाया जाता था।
गत 16 अप्रैल 2024 को शाखा में 2 लाख 4 हजार 130 रुपए कंपनी के खाते में जमा नहीं करवाकर कंपनी को धोखा देने के उद्देश्य से अपने पास रख लिए और कहने के बाद 26 अप्रैल 2024 को 25 हजार 400 रुपए जमा करवाए। इसके बाद 1लाख 78 हजार 730 रुपए अपने पास रख लिए। जांच करने पर पाया कि ईश्वर सिंह ने 9 हजार 727 रुपए लेकर ऋणियों की डायरी में एंट्री कर दिया, परंतु कम्पनी के पास जमा नहीं कराया। इस प्रकार 1 लाख 88 हजार 457 रुपए का गबन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एससआई वीरेन्द्रसिंह को सौंपी।
पढें ये खबर भी…
अजमेर में बुजुर्ग पति-पत्नी से ठगी:पैसा दान में देने की बात कहकर दिया झांसा, 8 तोला सोने के गहने लेकर भागा
रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी और उसकी पत्नी को झांसा देकर बदमाश ने करीब 8 तोला सोने के गहनों को चुरा लिया। पता लगने पर अजमेर के रामगंज थाना पुलिस में शिकायत दी। घटना जौसगंज क्षेत्र में गुरुवार दोपहर की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link