[ad_1]
एमबी अस्पताल में मॉर्च्यूरी के बाहर जमा समाजजन जो शंकर के परिवार को मुआवजा और नौकरी दिलाने की मांग कर रहे।
सलूंबर जिले के अदवास गांव में घर में बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने वाला आरोपी की भी मौत के बाद शिक्षक शंकर के परिवार को सरकार की मदद मिलने और अन्य मांगों को लेकर समाजजन उदयपुर के एमबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में जुटे हुए है।
.
मृत शिक्षक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोग आंदोलनरत है और कहा है कि जब तक उसको मुआवजा और मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिलती तब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
अस्पताल में मॉर्च्यूरी में समाजजन अपनी बात रखते हुए
एमबी अस्पताल में समाजजन बड़ी संख्या में जुटे हुए है और उन्होंने मॉर्च्यूरी के बाहर की तरफ ही डेरा डाल रखा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर रखा है। इस मामले में बीती शाम को इस तरह की समझाइश का कोई परिणाम नहीं निकला।
शंकर के लिए उदयपुर में प्रदर्शन
इधर, टीचर शंकर की हत्या के बाद समाजजन गुरुवार दोपहर से ही एमबी अस्पताल में जुटे हुए है। उनकी शंकर के परिवारजनों को मुआवजा और नौकरी को लेकर अभी बात नहीं बनी और रात तक लोग वहीं जुटे रहे। सुबह गांवों से अन्य स्थानों से भी समाज के लोग वहां पहुंचे।
शंकरलाल और फतहसिंह
यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि कि गुरुवार रात को टीचर शंकरलाल मेघवाल (40) की उसके दोस्त फतह सिंह (30) ने गला काटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बेटे को बचाने आए पिता डालचंद मेघवाल (60) पर भी हमलावर ने ताबड़तोड़ वार किए। हमले में पिता का हाथ कट गया। उनका उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शाम को जंगल में आरोपी फतह सिंह ने भी जंगल में खुद के गले में तलवार लगा दी। खून से लथपथ फतहसिंह के नजदीक पहुंची पुलिस ने उसे लालच देकर पास बुलाया और अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीचर की हत्या के पीछे जादू-टोना को कारण बताया जा रहा है। इधर, आरोपी फतह सिंह का शव भी उसी मॉर्च्यूरी में रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें
हत्यारे ने पुलिस के सामने खुद का गला काटा,VIDEO:टीचर दोस्त की तलवार से गर्दन काटकर जंगल में भागा; बोला- बर्बाद कर दिया था
[ad_2]
Source link