[ad_1]
भले ही जबलपुर में बारिश कम हो रही है, पर आसपास के जिलों में लगातार रफ्तार पकड़ी बारिश ने बरगी बांध को भरना शुरू कर दिया है। 27 जुलाई की सुबह तक बरगी बांध करीब 57 प्रतिशत तक भर चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जस रफ्तार से बांध में पानी आ रह
.
27 जुलाई की सुबह 8 बजे बरगी बांध का लेवल 417.30 मी.तक पहुंच गया है, जो कि लगभग 57% भर चुका है। बांध के कैचमेंट एरिया में विगत 48 घंटे में 46 mm वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार की शाम तक लेवल 418 m तक पहुंच जायेगा, अत:सोमवार 29 जुलाई को बांध के गेट खोले जा सकते हैं। बांध प्रबंधन के मुताबिक अधिक वर्षा होने की स्थिति में इसके पहले भी बांध के गेट खोले जा सकते हैं। खोले गए गेट की संख्या कितनी होगी और गेट से कितना पानी छोड़ा जाएगा इसकी जानकारी पहले ही लोगों की दी जाएगी। बांध प्रबंधन और जबलपुर जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाए रखे।
गुरुवार की ये थी बांध की स्थिति
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध की स्थिति दो दिन पहले कुछ इस प्रकार थी। 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों में 156 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जलस्तर गुरुवार शाम तक 416.30 मीटर तक पहुंच गया था। बीते तीन दिनों में बरगी बांध में 465 मिलियन घन मीटर पानी की आवक दर्ज की गई, जिसके चलते प्रति सेकेंड 1 हजार 432 घन मीटर पानी की आवक बांध में हो रही है। बांध प्रबंधन के मुताबिक पानी की आवक की यही रफ्तार बनी रही तो 28-29 जुलाई को इसका जलस्तर 418 मीटर के ऊपर पहुँचने की संभावना है। बांध के ऑपरेशन मैनुअल के मुताबिक 31 जुलाई तक इसे 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है। वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुए बांध का जलस्तर 418 मीटर पहुँचने पर इसके गेट कभी भी खोले जा सकते हैं ।
[ad_2]
Source link