[ad_1]
अजमेर के घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीआई) में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ।
.
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने प्रतिभागियों को कहा कि ट्रेनिंग सतत प्रक्रिया है, अच्छे प्रोफेशनल्स लगातार सीखते हैं। नण् कानूनों के अध्ययन के लिए सॉफ्टवेर ऐप्स जैसे ‘संकलन’, ‘ई-साक्ष्य’ तथा ‘ई-प्रिजन्स’ आदि का उपयोग करें तथा आपराधिक न्याय प्रणाली की समझ विकसित करें।
संस्थान के प्राचार्य पारस जांगिड ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए महानिदेशक पुलिस (जेल) राजेश निर्वाण के प्रयास से यह पहला कोर्स जेल अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया । इसमें जेल प्रहरी से उप अधीक्षक स्तर के 20 प्रतिभागी शामिल हुए। कुल दस सत्रों का आयोजन हुआ।
समापन समारोह में एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, जेल अधीक्षक बीकानेर सुमन मालीवाल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा कोर्स कोर्डिनेटर ने किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी मोहन सिंह, सहायक लेखाधिकारी हेमराज गोरा तथा समस्त सहायक प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
पढें ये खबर भी…
इलाज के दौरान वार्ड पंच ने दम तोड़ा:कीटनाशक छिड़कते समय हुआ था अचेत, पुलिस जांच में जुटी
मांगलियावास पंचायत के दौलतखेड़ा गांव में कीटनाशक छिड़कते समय अचेत हुए वार्ड पंच ने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link