[ad_1]
जमशेदपुर | अग्रवाल युवा मंच और लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम के सयुंक्त तत्वाधान में शुक्रवार को राजस्थानी संस्कृति एवं भाषा को समर्पित कजरी तीज व सिंधारा उत्सव का आयोजन तुलसी भवन में हुआ। इस दौरान कई एक्टिविटी हुईं, जिसमें 50 अधिक महिलाओं ने रैंप वॉक, डांस
.
इसके बाद कार्यक्रम में तीन ग्रुप में रैंप वॉक हुआ। रैंप वॉक के माध्यम से जूरी मेंबर पूर्णिमा दास और डॉ. रमायता प्रफुल्ला ने सवान क्वीन, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट रैंप वॉक, फोटोजेनिक फेस जैसे टाइटल बेस्ट प्रतिभागियों को दिया गया। इस दौरान गेम के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर सीमा वाजपेयी, मनीषा अग्रवाल, नलिनी मुखर्जी, कंचन सिंह, विम्मी रंजन, प्रियंका दीक्षित आदि रहीं। डांस के साथ किया रैंप… कई महिला प्रतिभागियों ने डांस के साथ रैंप वॉक कर उपस्थित लोगों की वाह वाही बटोरी। कई महिलाओं ने रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधान में वॉक कर जजों को इंप्रेस किया। रंग-बिरंगी रोशनी से सजे आकर्षक रैम्प पर महिलाओं रैम्पवॉक किया, जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। ज्यों-ज्यों शाम गहराती गई जश्न-ए-फैशन परवान चढ़ता गया।
सावन क्वीन विजेता : स्वाति मित्तल विजेता, स्नेह अग्रवाल उपविजेता और जस्विन अडेसरा तीसरे स्थान पर रहीं।
[ad_2]
Source link