[ad_1]
मुरसान कोतवाली
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुरसान कस्बा में 14 जुलाई की रात को आई बरात में पानी पिलाने के विवाद में बरातियों व दुल्हन पक्ष के लोगों में हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा बराती पक्ष की तरफ से दर्ज कराया गया है।
Trending Videos
मथुरा जिले के थाना हाईवे के नरहौली निवासी मुरारीलाल पुत्र बाबूलाल का कहना है कि उनके पुत्र रोहित की शादी मंजू निवासी मुरसान के साथ तय हुई थी। 14 जुलाई को वह बरात लेकर मुरसान की नई बस्ती के निकट हनुमान गढ़ी के पास आए थे। बरात चढ़ने के बाद बराती खाना खा रहे थे।
आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों की पानी को लेकर बरातियों से कहासुनी हो गई थी। इस दौरान दुल्हन पक्ष के श्याम सिंह, अमित, अनिल, सुभाष, सुखवीर, मयंक, लायक सिंह, विवेक, गीता, संगम, अर्जुन, लव, भूपेंद्र, अंशु, लकी निवासीगण मुरसान सहित आठ-दस अज्ञात लोग उग्र होकर मारपीट करने लगे।
मारपीट में दूल्हा पक्ष के सुमित, प्रकाश, निर्मल, शिव व गणेश निवासी नरहौली थाना हाईवे जिला मथुरा व सूरजभान, बबलू निवासी शहीद नगर आगरा व विशाल, मुंद्रा, राजकुमार निवासी कृष्णानगर मथुरा घायल हो गए। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो मारपीट में शामिल चार लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके हाथ में लगे बैग को जबरन छीन लिया।
[ad_2]
Source link