[ad_1]
जींद में जिला बागवानी अधिकारी विजय पन्नू समेत तील लोग पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने रंगे हाथ गिरफ्तार हुए। आरोपियों ने पॉली हाऊस लगाने के बाद दी जाने वाली सब्सिडी जारी करने के एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
.
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की शिकायत मिली थी। जिसे में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत पोली हाउस इंस्टॉल करवाया था। यह योजना बागवानी विभाग द्वारा संचालित की जाती है, जिसके तहत पोली हाउस लगाने पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
सब्सिडी के एवज में मांगे पांच लाख
शिकायतकर्ता ने बताया कि जिला बागवानी अधिकारी विजय पन्नू द्वारा सब्सिडी उपलब्ध करवाने के बदले में उससे पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। आरोपी निजी व्यक्ति कुलवंत तथा ड्राइवर पवन को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link