[ad_1]
गुरुग्राम जिले के सोहना में जेई और ठेकेदार के बीच निर्माण कार्य को लेकर तनातनी हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि ठेकेदार निर्माण में कोताही बरत रहा था।
.
गुस्साए ठेकेदार ने लोहे के सरिए से जेई पर वार करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों के बीचब चाव करने पर कोई चोट नहीं पहुंच सकी है। दोनों ने सोहना पुलिस चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्लैब डालने को लेकर हुई दोनों में तनातनी
सोहना में फव्वारा चौक पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका ठेका मनीष शर्मा लिए हैं। देर शाम को नगरपरिषद के जेई दिगम्बर सिंह ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को पुलिया के एकतरफ का स्लैब डालने को कहा। लेकिन उसने इनकार कर दिया था। जिस पर दोनों में काफी तनातनी हो गई। बात गली गलौच पर आ गई।
ठेकेदार ने निर्माण स्थल पर पड़े लोहे के सरिए से जेई दिगम्बर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करा दिया। घटना के बाद जेई दिगम्बर ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दे दी है। जिन्होंने गाली गलौच करने व सरिया से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं ठेकेदार मनीष शर्मा ने भी लिखित शिकायत देकर गाली गलौच करने व दवाब देकर कार्य करने का आरोप लगाया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोहना पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताते कि दोनों की लिखित शिकायत मिल चुकी है। लेकिन किसी भी शिकायतकर्ता ने अभी तक साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया है। पुलिस मामले की जांच में कर रही। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link