[ad_1]
बालाघाट जिले के लांजी में एसडीएम ने एक व्यापारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई कर अन्य बोरियों में भरा पीडीएस का चावल बरामद किया है। एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अमले ने शुक्रवार दोपहर को छापामार कार्रवाई की जो शाम तक चलती रही। व्यापारी की दुकान से 135 बोर
.
जानकारी के अनुसार लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव, तहसीलदार और टीम ने लांजी के सालेटेकरी रोड़ स्थित गौरीशंकर ट्रेडिंग कंपनी में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान वहां लगभग 135 बोरी पीडीएस का चावल मिला, जिसमें फोर्टिफाईड चावल मिक्स था। टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए पीडीएस चावल की बोरियो को सील बंद कर व्यापारी की दुकान में ही सुरक्षित रखवा दिया है।
एसडीएम प्रदीप कौरव ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि राशन से मिलने वाला चावल व्यापारी के यहां खरीदकर इकट्ठा रखा गया है। जिस पर व्यापारी गौरीशंकर सातपुते की दुकान में की गई छापामार कार्रवाई में 70 बोरी चावल मिला।
इसके बाद जब अतिरिक्त दल को बुलाकर जांच की गई तो 135 बोरी चावल मिला है। नागरिक आपूर्ति निगम के गुणवत्ता निरीक्षक के परीक्षण में चावल के पीडीएस का होने की पुष्टि हुई। इस आधार पर बोरियों की जब्ती की कार्रवाई की गई है। जिसमें अब अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link