[ad_1]
समग्र जैन समाज की आस्था का तीर्थ स्थल गोम्मटगिरि पर 28 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शृंखला में पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें समाजजन बड़ी संख्या में अपने गुरु आचार्यश्री के
.
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समाजजन द्वारा लगाए जाने वाले सभी पौधे छोटे और 8 से 12 फ़ीट के पेड़ भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर 20 से 25 हजार समाजजन गोम्मटगिरि पर अपनी उपस्थिति लगाकर वृहद पौधारोपण करेंगे। साथ ही पौधारोपण में समाजजन सहयोगी व साक्षी बनेंगे। इस हरियाली महोत्सव में मुनिश्री पूज्य सागर महाराज के सुबह 9 बजे से मंगल प्रवचन होंगे। इस हरियाली महोत्सव के संयोजक नकुल पाटोदी, पीकेश जैन ने कहा कि मुनिश्री के प्रवचन के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और राजेंद्र राठौर का सम्मान गोम्मटगिरि ट्रस्ट, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद एवं समाजजन द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही दिनभर पौधारोपण कार्यक्रम होगा। साथ ही डीजे पर सुमधुर संगीत इंदौर के 100 वर्ष पुराने 125 जिनालय व नए जिनालय के नाम से पौधारोपण पर सभी की तख्ती लगाई जाएगी। इस अवसर पर 2000 से अधिक परिवार पौधारोपण करेंगे। इसमें 125 जिनालय के अध्यक्ष, मंत्री, प्रतिनिधि समाज के पदाधिकारी और पुरुष- महिला, युवा और बच्चे भी शामिल होंगे। हम सब मिलकर एक- एक पौधा लगाएंगे और इंदौर शहर के तापमान में गिरावट लाएंगे।
[ad_2]
Source link