अजित सिंह ओबरा
सोनभद्र। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक महीने से लगातार तेलगुड़वा से लेकर कोन-कचनरवा रोड बनाने के लिए चलाए जा रहे मुहिम की कड़ी में जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि खनिज निधि से उक्त मार्ग का निर्माण कराया जाए।आनंद दयालु द्वारा कहा गया कि तेलगुड़वा से लेकर कोन तक की रोड विगत 13 वर्षों से नहीं बनी है। इस मार्ग से लाखों लोगों का आवागमन है, जो सरकार की छवि खराब करने जैसा है।
इन क्षेत्रों में लगातार बालू खनन का कार्य होता है। साथ ही 10 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी और डाला में पत्थर खनन होता है। यहां से मात्र तीन किलोमीटर दूरी पर अल्ट्राटेक कंपनी है जिसके सीएसआर का पैसा भी रोड पर लगाया जा सकता है। पत्थर और बालू खनन का जिला खनिज निधि में अरबों रुपए बेकार में पड़ा हुआ है। अगर इस खनिज निधि से उक्त रोड बनना जनहित में होगा। यह रोड लगभग 35 किलोमीटर की है, जिसमें से 5 से 7 किलोमीटर की रोड बन चुकी है। लगभग 25 से 28 किलोमीटर की रोड बनना बाकी है। यह रोड झारखंड प्रदेश से भी मिलती है इसके बाद भी यह रोड नहीं बन पा रही है।उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी को पत्र दिया गया था उपजिला अधिकारी ने अपनी कार्यवाही करते हुए जिला अधिकारी महोदय को पत्र अग्रसारित किया था।संघर्ष समिति का गठन कर लगातार हो रहा है प्रयास -7 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना द्वारा तेलगुड़वा से लेकर कोन तक की रोड बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। यह रोड जब तक नहीं बनेगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जुलाई 2024 को प्रथम चरण में तेलगुड़वा में हस्ताक्षर अभियान ,14 जुलाई 2024 को कोन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपना हस्ताक्षर किया। इसके बाद 16 जुलाई को सोनभद्र के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था।21 जुलाई को कोटा और सलैयाडीह में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और विरोध प्रदर्शन भी हुआ।
रोड नही बना तो होगा बड़ा आंदोलन-संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह रोड अगर नहीं बनाई गई तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन शामिल होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। आम आदमी को उसका अधिकार दिलाना ही राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना का उद्देश्य है। अतः तत्काल बजट दिया जाए जिससे रोड बन सके।सरकार की छवि बिगाड़ रहे कुछ अधिकारी आपको बताते चलें अंजनी पटेल प्रदेश अध्यक्ष,श्रमिक मंच अपना दल (एस) ने कहा कि सामाजिक संगठन राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना सड़क बनवाने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। सरकार की छवि को खराब कुछ अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जिसे बचाने की जिम्मेदारी आपकी है। चाहे जिस किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन आंदोलन ना हो और आम आदमी को अच्छी रोड भी मिल जाए, यह जिम्मेदारी आप जैसे उच्च अधिकारियों की है।इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नागेश मनी पाठक, जनाब महताब आलम राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना, प्रदेश सचिव श्रमिक मंच अपना दल एस विनोद यादव, सिब्बू शेख प्रदेश प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष संतोष कनौजिया, चंद्रशेखर सिंह, विकास कुमार गौड़, प्रवीण त्रिपाठी, अरुण पटेल, अंशु तिवारी, प्रदीप जी आदि लोग मौजूद रहे।