[ad_1]
हनुमानगढ़ जिले की भादरा थाना पुलिस ने कस्बे के वार्ड 34 में दिनदहाड़े घर में घुसकर पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को मामला दर्ज होने के 48 घंटे में बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि 23 जुलाई को सरोज पत्नी राधेश्याम मेघवाल निवासी वार्ड 34, भादरा ने मामला दर्ज करवाया कि सुबह करीब सवा 11 बजे घर पर वह और उसका ससुर थे। तभी उनके मकान के आगे एक बाइक रुकी। बाइक से उतरे दो युवक जबरन घर के अंदर घुस गए और उसे पकड़कर चुनरी से बांध दिया। मुंह कपड़े से बंद कर दिया और मारपीट की। उसके बुजुर्ग ससुर छुड़ाने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद बदमाश उसके गले और हाथ में पहने हुए आभूषण के अलावा अलमारी में रखे एक लाख रुपए निकालकर ले गए। एक ने पिस्तौल निकाला जिसकी एक गोली मकान में गिर गई। फिर दोनों लुटेरे वहां से बाइक लेकर भाग गए। थाना प्रभारी बिश्नोई के अनुसार मामले दर्ज कर जांच एसआई वीरचंद को सौंपी। जिला में बढ़ रही सम्पति सम्बन्धी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मानवीय आ सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण की सहायता से सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बजरंग (25) पुत्र विजय सिंह जाट निवासी गांधीबड़ी पीएस भिरानी और देवीलाल (28) पुत्र मोहर सिंह जाट निवासी साहुवाला पीएस भिरानी को शुक्रवार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। दोनों लुटेरों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। अब दोनों लुटेरों की पीड़ितों से जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इसके बाद दोनों लुटेरों को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पीसी रिमांड मंजूर करवाकर लूट के जेवरात-नकदी के अलावा वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल की बरामदगी की जाएगी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई वीरचंद, कॉन्स्टेबल राजवीर, सुभाष, मदन, राजेन्द्र, रजत, मोहनलाल, कुलदीप, सरोज और रणवीर शामिल रहे। इस कार्रवाई में एसआई वीरचंद, कॉन्स्टेबल सुभाष और मदन की विशेष भूमिका रही।
[ad_2]
Source link