[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश में माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकल सकता है। कहा जा रहा है कि इसके लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2024 में जारी होगा। इसमें एमटीईटी पास अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बजट में शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था। इसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। खासकर खेल, गायन वादन व नृत्य के लिए चयन परीक्षाअगस्त में आयोजित की जा सकती है।
फिलहाल एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा और माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने की भी खबर मिली है। कहा जा रहा है कि अगस्त में इसके लिए आवेदन लिए जा सकते हैं और सितंबर में भर्ती परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि शेड्यूल में यह भी लिखा है कि परीक्षाओं की तारीखें टेंटेटिव हैं। एग्जाम की तारीख कंसर्न विभाग के मंजूरी के बाद ही तय की जाएंगी।
प्रदेश के बीएड डिग्री धारी उम्मीदवारों को इन भर्तियों का बेसब्री से इंतजार है। आपको बतादें कि विषय शिक्षक के पद के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ, बीएड या डीएलएड का डिप्लोमा होना जरूरी है। प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा यानी प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पढ़ाई की हो। शिक्षक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के मार्क्स 60 प्रतिशत से कम करके 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं, यानी केवल 50 फीसदी अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे।
इसके अलावा प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एमटीईटी के लिए भी नोटिफिकेशन सितंबर में जारी हो सकता है और अक्टूबर में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link