[ad_1]
नई दिल्ली. रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की ‘डेडपूल एंड वूल्वरीन’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस मूवी की रिलीज का दुनियाभर के फैंस इंतजार को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार आज यानी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने देशभर में बंपर कमाई की है. चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का भारत में कितने करोड़ से खाता खुल सकता है. साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर भी नजर डालते हैं.
‘डेडपूल एंड वूल्वरीन’ का डायरेक्शन शॉन लेवी ने किया है. यह देशभर में 3,000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है, जो भारत में साल की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. ‘डेडपूल एंड वूल्वरीन’ मार्वल स्टूडियोज की फिल्म है, जिसकी रिलीज से पहले ही मार्केट में जबरदस्त बज रहा, यही वजह है कि एडवांस बुकिंग में फिल्म के टिकटों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. यह मूवी देशभर में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है.
एडवांस बुकिंग में 14 करोड़ से पार हुई कमाई
ओपनिंग डे के लिए इसके लगभग 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई है, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही ताबड़तोड़ कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में ‘डेडपूल और वूल्वरीन’ के पहले दिन के लिए टोटल 4,25,696 टिकटों की बिक्री हुई. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 12.06 करोड़ रुपये कमा लिए. ब्लॉक सीट्स के साथ एडवांस बुकिंग में फिल्म 14.61 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
इतने करोड़ से खुल सकता है फिल्म का खाता
माना जा रहा है कि ‘डेडपूल और वूल्वरीन’ पहले दिन भारत में 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है. इंग्लिश 3डी वर्जन के 1 लाख 75 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं, जिससे लगभग 5.53 करोड़ की कमाई हुई. दूसरे नंबर पर फिल्म का इंग्लिश आईमैक्स 3डी फॉर्मेट है, जिसके 14 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं. सिर्फ इसी वर्जन से फिल्म का बिजनेस 95 लाख रुपये हुआ है. हिंदी 3डी वर्जन के 91 हजार टिकटों की बिक्री हुई है और कलेक्शन 2.52 करोड़ हुआ है.
Tags: Box Office Collection, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 12:27 IST
[ad_2]
Source link