[ad_1]
police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के मलावन थाना क्षेत्र के गांव नवादा में वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति का शव मंगलवार रात क्षत-विक्षत हालत में मिला था। बुधवार रात तक पोस्टमार्टम न हुआ तो परिजन ने हाईवे पर हंगामा काट दिया। डीएम आवास पर पहुंचकर घेराव किया।
Trending Videos
मंगलवार को गांव नवादा में शूअर चराने गए रामलाल वाल्मीकि (50) का शव पास के ही गांव दासपुर के किनारे नहर में पड़ा मिला था। पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि देर रात उनको ढूंढ़ता हुआ मैं दासपुर नहर पुल के पास पहुंचा तो देखा सूखी नहर में पिता का शव अधजली अवस्था में पड़ा हुआ था। शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे और एक हाथ कटा हुआ था। पिता रामलाल की हत्या की गई है। इसके बाद आग लगाकर शव को जलाने का प्रयास किया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की रात ही भेज दिया। लेकिन बुधवार की देर रात तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो परिजन भड़क गए। इसके बाद वह जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे और घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल ने उनको समझाने का प्रयास किया मगर नहीं माने। जिसके बाद सीओ सकीट संजय सिंह मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाकर मेडिकल कॉलेज लाए और शव का पोस्टमार्टम कराया।
उधर, डीएम आवास पर हंगामे के समय उनके अन्य साथियों ने गांव के पास ही बुधवार की देर रात जाम लगा दिया। मांग की कि जब तक शव का पोस्टमार्टम होकर घर के लिए नहीं आएगा, रोड जाम रखेंगे। जब पोस्टमार्टम शुरू हुआ तब जाकर कहीं इन लोगों ने जाम खोला। शव पहुंचने के बाद भी मुआवजे को लेकर गांव में हंगामा हुआ और बृहस्पतिवार की सुबह भी जाम लगाने का प्रयास किया। सीओ सकीट संजय सिंह ने बताया कि यह लोग आरोपियों को पकड़ने व मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इन सभी को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
[ad_2]
Source link