[ad_1]
NEET पेपर लीक मामले में गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) तीन आरोपियों काे हजारीबाग के उस राज गेस्ट हाउस में ले गई, जहां सॉल्वरों ने पेपर सॉल्व किया था। CBI ने वहां जांच के दौरान सीन रीक्रिएट किया और ये समझने की कोशिश की कि कैसे ओएसिस एग्जाम सेंट
.
सील किए गए इन दस्तावेज पर बीपी राजू, एडिशनल सुपरिटेंडेंट, साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिवीजन, CBI, नई दिल्ली लिखा है। CBI की 12 सदस्यीय टीम के साथ बिहार की टीम भी थी। करीब तीन घंटे तक इस गेस्ट हाउस काे खंगाला गया। उसके बाद गेस्ट हाउस काे फिर से सील कर दिया। पिछले दाे दिनाें से CBI की टीम तीन आरोपियों के साथ हजारीबाग में डटी थी।
हजारीबाग में छापेमारी के फोटोज…
CBI की टीम गुरुवार को दो संदिग्धों के साथ दोबारा हजारी के राज गेस्ट हाउस पहुंची।
गेस्ट हाउस में छापेमारी के बाद टीम वापस पटना लौट गई।
छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस से कई डॉक्यूमेंट भी बरामद किए गए।
छापेमारी के बाद राज गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया।
पेपर उड़ाने वाला पंकज भी था CBI के साथ
CBI के साथ पेपर उड़ाने वाले पंकज उर्फ आदित्य उर्फ साहिल के अलावा गेस्ट हाउस का मालिक राजकुमार सिंह राजू और धनबाद से गिरफ्तार अविनाश उर्फ बंटी भी था। फॉरेंसिक टीम भी उनके साथ थी। जांच के बाद एक टीम दो आरोपियों को लेकर गेस्ट हाउस से निकली। कुछ देर बाद दूसरी टीम एक अन्य आरोपी को लेकर वहां से निकली। CBI अफसरों ने कहा कि जांच जारी है।
इससे पहले बुधवार को CBI तीनों आरोपियों को लेकर ओएसिस स्कूल पहुंची थी। वहां आरोपियों की निशानदेही पर उस कमरे की जांच की, जहां पेपरलीक किया गया था। आरोपियों ने बताया कि कैसे पेपर को बक्से यानी ट्रंक से निकाला गया था।
CBI ने पंकज के उस टूटे फोन की भी जांच की, जिससे पेपर की तस्वीर खींचकर सॉल्वर को भेजा गया था। टीम ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी फिर से खंगाला।
अब तक की जांच में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक होने की बात सामने आई है।
धनबाद से गिरफ्तार बंटी ने अभ्यर्थियों को भेजा था आंसर
इस मामले में CBI ने बुधवार को अविनाश उर्फ बंटी को धनबाद से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे 30 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया है। बंटी ने ही अभ्यर्थियों को 16 मोबाइल से पेपर और आंसर भेजे थे। फिर सबूत मिटाने के लिए सभी मोबाइल तालाब में फेंक दिया था, जिसे सीबीआई ने बरामद कर लिया।
बंटी के ठिकाने से ब्लूटूथ, प्रिंटर और अन्य डिवाइस भी बरामद हुए। सूत्रों के मुताबिक चचेरे भाई शशिकांत की निशानदेही पर बंटी की गिरफ्तारी हुई। शशिकांत राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू का दोस्त है।सीबीआई की टीम हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस में।
सूत्रों का कहना है कि CBI टीम फिर से रॉकी को रिमांड पर लेकर रॉकी, शशिकांत और बंटी से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।
जांच के 32 दिन के बाद CBI ने माना- हजारीबाग से पेपर लीक हुआ
NEET पेपर लीक मामले की जांच 23 जून से CBI कर रही है। जांच शुरू हाेने के 32 दिन के बाद CBI ने माना कि नीट यूजी-2024 का पेपर हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था। इस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मिलीभगत से परीक्षा माफिया से जुड़ा पंकज उर्फ आदित्य उर्फ साहिल इस स्कूल के कंट्रोल रूम में गया। पेपर ट्रंक में रखा हुआ था। ट्रंक के दोनों कब्जे काे पीछे से अत्याधुनिक औजार से खोला।
अंदर एक कागज का लिफाफा मिला। उसे लिफाफे के निचले हिस्से काे ब्लेड से काटा गया। कागज के लिफाफे में बंद पॉलीथीन में पैक एक पेपर काे निकालने के बाद उसका मोबाइल से फोटो खींचा। फिर उस पेपर काे उसी ट्रंक में डालने के बाद उस ट्रंक के दोनों कब्जे काे अत्याधुनिक उपकरण से जोड़ कर रख दिया गया।
CBI ने गेस्ट हाउस खंगाला
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने जांच तेज कर दी है। तीन आरोपियों को लेकर आई CBI टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग में है। पहले दिन बुधवार को टीम ने ओएसिस स्कूल में जांच की। फिर गुरुवार को राज गेस्ट हाउस को खंगाला। इस बार टीम बिहार पुलिस को भी साथ लेकर आई है। गुरुवार को की टीम रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस पहुंची।
NEET पेपर लीक परीक्षा केंद्र से हुई थी गड़बड़ी
ट्रंक में छेड़छाड़ कर पेपर उड़ाया गया, पंकज ने परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूप में घुसकर पेपर निकाला, परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मिलीभगत से हुआ था खेल।
ट्रंक भी बरामद
जांच शुरू करने के फौरन बाद इस मामले में सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत 3-चार काे हजारीबाग से गिरफ्तार किया। साथ ही उस ट्रंक काे भी बरामद कर लिया गया जिसमें छेड़छाड़ कर पेपर निकाला गया था। सीबीआई ने पेपर उड़ाने वाले पंकज काे भी गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में अब तक क्या
मेडिकल के 7 स्टूडेंटस समेत 36 की गिरफ्तारी हाे चुकी है, सीबीआई ने जांच अपने हाथ में लेने के बाद अब तक 33 जगहों पर छापेमारी की है। अब तक 36 लोगों की गिरफ्तारी हाे चुकी है जिसमें बिहार पुलिस ने 15 काे गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने लीक से जुड़े कई सबूत भी बरामद किए हैं।
इसे भी पढ़िए….
NEET पेपर लीक, रॉकी ने उगले कई राज:3 राज्यों की प्रिंटिंग प्रेस से लेकर देशभर में संजीव मुखिया के गिरोह के बारे में बताया
NEET यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में CBI की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को परीक्षा माफिया संजीव मुखिया के भांजे रॉकी की 13 दिन की रिमांड अवधि पूरी हो गई। उसे CBI कोर्ट में पेश करने के बाद दोबारा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रॉकी पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक में शामिल रहा है। वह संजीव मुखिया का सबसे करीबी आदमी है। उसे संजीव मुखिया के पूरे नेटवर्क के बारे में पता है। 13 दिन की पूछताछ में रॉकी ने जांच टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूरी खबर यहां पढ़ें।
[ad_2]
Source link