[ad_1]
राजस्थान के 12 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। इनमें 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में मानसून की अब तक की स्थिति देखे तो यहां एक जून से 25 जुलाई तक 175.5MM बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से 3 फीसदी कम है। राजस्थान में मानसून सीजन में
.
वहीं, जयपुर में देर रात से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के केसरपुरा में 152 एमएम (6 इंच) बरसात दर्ज हुई। बांसवाड़ा के ही सज्जनगढ़ में 111, सलोपत में 132, दानपुर में 75, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 74, बूंदी के नैनवां में 119, झालावाड़ के डग में 60, गंगधर में 70, झुंझुनूं के मलसीसर में 49, नवलगढ़ में 51, कोटा के कानावास में 129, लाडपुरा में 79, चेचत में 64 और सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 96 एमएम बरसात दर्ज हुई। इनके अलावा टोंक, जयपुर, सीकर, नागौर, करौली, दौसा, चूरू, बीकानेर, बारां, अजमेर समेत अन्य कई जिलों में भी एक से दो इंच तक बरसात दर्ज हुई।
बारिश ने उमस-गर्मी से दिलाई राहत
प्रदेश में शुरू हुई तेज बारिश ने गर्मी और उमस से लोगों को राहत दिलाई। कई शहरों में अब दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। भीलवाड़ा में आज दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.3, बारां में 29.9, डूंगरपुर 29.7 और सिरोही में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसी तरह जयपुर में 32.9, उदयपुर में 31.6, अजमेर में 31.4, सीकर-चितौड़गढ़ में 33 और अलवर में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अलवर के सिलीसेढ़ बांध में बुधवार को बारिश के बाद करीब 2 फीट और पानी आ गया।
अगले एक सप्ताह एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिम यूपी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, जयपुर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के प्रभाव से बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आज मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से आज अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, चित्तौड़गढ़, जयपुर, उदयपुर में सामान्य बारिश का येलो अलर्ट है।
[ad_2]
Source link