[ad_1]
आगरा किला में लाइट शो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुगलिया सल्तनत में जिस आगरा किले से पूरे हिंदुस्तान पर राज किया गया, उसके किस्से, कहानियों को उसी आगरा किले की दीवारें बोलती नजर आएंगी। अगस्त से आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा। इसे तैयार करने वाली कंपनी ट्राई कलर ने ट्रायल शुरू कर दिए हैं जो रात तक आगरा किले में जारी हैं। प्रोजेक्शन मैपिंग की अनुमति मिलने के बाद उम्मीद है कि 15 अगस्त को लाइट एंड साउंड शो का पहला शो दर्शकों के लिए शुरू हो सकता है।
Trending Videos
साल 2019 में बंद होने के बाद अब फिर से आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने वाला है। इसमें हिंदी में हरीश भिमानी और अंग्रेजी में कबीर बेदी की आवाज होगी। 8 करोड़ रुपये की लागत से आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को ट्रायल में स्क्रिप्ट के साथ लाइटें दीवान ए आम परिसर में डाली गईं। यहां लगे दो पेड़ों के बीच में प्रोजेक्शन मैपिंग के उपकरण लगाने की अनुमति दी गई है ताकि दीवान-ए-आम की दृश्यता में बाधा न आए।
सभी आपत्तियां दूर, ट्रायल जारी
यूपी टूरिज्म के क्षेत्रीय अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में साउंड और लाइट सिस्टम लगाया जा चुका है। प्रोजेक्टर को लेकर एएसआई की आपत्तियां दूर कर ली गई हैं। महानिदेशक स्तर पर बैठक के बाद अनुमति मिल गई है। फिलहाल ट्रायल जारी हैं।
15 अगस्त को कर सकते हैं शुरू
ट्राईकलर गौरव मिश्रा ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो के ट्रायल जारी हैं। प्रोजेक्शन मैपिंग के भी ट्रायल होने हैं। संभवत: 15 अगस्त को पहली बार दर्शकों के सामने शो लेकर आएंगे।
[ad_2]
Source link