[ad_1]
बजट घोषणा के बाद विकास कार्यों के लिए टीम ने द्वारिकाधीश मंदिर का किया निरीक्षण।
राजसमंद में द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुविधा बढ़ाने के लिए आरटीडीसी की टीम मंदिर पहंुची।
.
बजट घोषणा में द्वारिकाधीश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में मंदिर के लिए घोषणा की थी।
उसके बाद बाद विकास कार्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना के नेतृत्व में पर्यटन विभाग और आरटीडीसी की टीम ने मंदिर आकर नई संभावनाओं की तलाश करते हुए मंदिर कमेटी से विचार विमर्श किया। श्री द्वारिकाधीश मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज द्वारा लंबे समय से द्वारिकाधीश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सरकार से विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी चर्चा की थी।
टीम ने मंदिर के अधिकारी भगवती लाल पालीवाल, अतिरिक्त अधिकारी विनीत सनाढ्य, अतिरिक्त अधिकारी गणेश लाल सांचीहर के साथ चर्चा करके द्वारिकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या सुविधाएं विकसित की जा सकती है इस बारे में विचार विमर्श किया गया।
साथ ही टीम में आए आरटीडीसी के इंजीनियर द्वारा अपने अनुभव के आधार पर सुझाव भी दिए वहीं द्वारिकाधीश मंदिर की ओर से भी उन्हें सुझाव दिए गए अब इन सभी सुझावों को राज्य सरकार के पास भिजवाया जाएगा और अनुमोदन होने के बाद मंदिर में विकास कार्य राज्य सरकार की ओर से प्रारंभ होंगे।
[ad_2]
Source link