[ad_1]
हरियाणा में करनाल के असंध थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के घर से भागने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने अपने ही देवर, देवरानी व भतीजी पर युवती को किसी के साथ भगाने के आरोप लगाए है।युवती इंटरनेट पर ही किसी से बात करती थी। युवती को भगाने के बा
.
बेटी से हड़पे जा रहे थे पैसे
युवती की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी 29 वर्षीय लड़की किसी लड़के से इंटरनेट के माध्यम से बात करती थी और वह लड़का मेरी लड़की से रूपए हड़प रहा था। मां के अनुसार, उसने अपनी बेटी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी।
करनाल असंध थाना की प्रतीकात्मक फोटो।
नकदी व कीमती सामान भी मिला गायब
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बेटी 15 हजार रुपए और कीमती सामान लेकर घर से गायब हो गई थी, जिसकी शिकायत पहले भी दी गई थी। मां ने यह भी बताया कि उसकी बेटी इस बार 2 जोड़ी चांदी की पायल, गले की चांदी की पैंडल, सिलाई मशीन और अपने सारे दस्तावेज़ लेकर फरार हो गई है।
धमकियां और ब्लैकमेल
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मेरे देवर और देवरानी ने मेरी बेटी का इस काम में साथ दिया है और अब वे भी घर से गायब हैं। मां ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मेरी भतीजी ने मेरी बेटी की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि उन्हें पैसे और उनके सामान तो मिल सकते हैं, लेकिन उनकी बेटी नहीं।
पुलिस जुटी जांच में
असंध थाना पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर लापता बेटी, देवर, देवरानी व भतीजी के खिलाफ धारा 127(6) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी पवन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link