[ad_1]
राज्य सरकार के पहल पर दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों का बुधवार को सकुशल घर वापसी हुई है। जिसको लेकर सभी मजदूरों में खुशी की लहर है। सभी प्रवासी मजदूरों के सकुशल घर वापसी के उपलक्ष्य में वेद वाटिका होटल डुमरी में स्वागत समारोह का
.
जहां झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम, महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, सदर विधायक, सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन तथा श्रम सचिव, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग के द्वारा सभी मजदूरों के बीच 25-25 हजार रूपए का चेक का वितरण किया गया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन मजदूरों की बातचीत कराई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिकों का हौसला अफजाई किया और कहा कि राज्य सरकार आपकी सेवा और सुविधा में सदैव तत्पर है। सरकार का प्रयास यही है कि श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाय, जिससे कि श्रमिकों को कहीं पलायन नहीं करना पड़ें।
[ad_2]
Source link