[ad_1]
सियोल: उत्तर कोरिया और साउथ कोरिया की अदावत से हर कोई वाकिफ है. दोनों की दुश्मनी के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर है. उत्तर कोरिया ने अब साउथ कोरिया को ऐसी चीज से परेशान कर दिया है, जिसकी कल्पना शायद ही उसने की होगी. जी हां, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति भवन में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आसमान से एक चीज आ टपकी. उसे देखते ही खलबली मच गई. जी हां, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे हैं. ये कचरे के गुब्बारे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जा कर गिरे हैं.
समाचार एजेंसी ‘योनहप’ के मुताबिक, इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन मीडिया में आई अन्य खबरों में कहा गया कि इन गुब्बारों से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. मगर जैसे ही राष्ट्रपति भवन में ये गुब्बारे गिरे तो साउथ कोरियाई अफशरों के होश उड़ गए. उन्हें कुछ समय तक तो पता ही नहीं चला कि आखिर यह क्या हो गया. उन्हें कुछ और डर सता रहा था, मगर बाद में पता चला कि नॉर्थ कोरिया ने कचरे से भरे गुब्बारे भेजे हैं.
दक्षिण कोरिया की सेना ने जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे. सियोल के अधिकारियों ने भी बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर संभवतः कचरे से भरे और गुब्बारे उड़ाए. कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर उत्तर कोरिया के संबंध में दुष्प्रचार संदेश प्रसारित किए थे.
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे बुधवार को सीमा पार करके सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया. बता दें कि मई से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर 2,000 से ज्यादा गुब्बारे छोड़े हैं जिनमें रद्दी कागज, कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े और गोबर भरा हुआ था.
Tags: Kim Jong Un, North Korea, South korea
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 11:55 IST
[ad_2]
Source link