[ad_1]
मोदी सरकार के आम बजट पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा, गरीबों को मिला सब्सिडी,अमीरों को मिला रिबेट, मीडिल क्लास टीवी देखो, आपको मिला डिबेट। भारत एक कृषिप्रधान देश है, कृषि संबंधित कोई बजट नहीं है, मनरेगा का जिक्र
.
झारखंड में भी प्रसिद्ध मंदिर
झारखंड में भी हमारा बाबाधाम है, देवडी, रजरप्पा मंदिर है, टूरिज्म पर कोरिडोर बन सकता था, माननीय प्रधानमंत्री जी चुनाव के पहले बड़े-बडे योजनाएं लेकर आये थे भगवान बिरसा मुंडा के धरती पर। झारखंड पर ट्राइबल इकॉनोमी पर क्यों नहीं बात किया गया।
यह कुर्सी बचाओ बजट है
उन्होंने आम बजट पर कहा, यह कुर्सी बचाओ बजट है, अपने सहयोगियों को खुश करने का बजट है। कुछ प्रतिशत कांग्रेस मेनिफेस्टो से लिया गया है कुछ पूंजीपतियों को खुश करने के लिए बजट है अबकी बार बाजी मारा है आंध्रा और बिहार। इस लिहाज से आंध्रा और बिहार का बजट है। आने वाले समय में एक मजबूत देश कैसे बने यह बहुत ही चुनौती है। हम सब मिलकर देश निर्माण के लिए काम करना चाहिए। हम सभी व्यापारी को ट्रेड्स को पूंजीपतियों के सोच के साथ आगे बढिए और देश को सशक्त बनाएं।
[ad_2]
Source link