[ad_1]
हैम्बर्ग. जर्मनी ने इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग (IZH) और उसे जुड़ी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. जर्मनी के गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ये संस्थाएं कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा देती हैं. ईरान से आए प्रवासियों ने 1953 में इस संगठन की स्थापना की थी और इस पर जर्मनी के शिया मुस्लिमों के बीच ईरानी सरकार का एजेंडा चलाने और शिया चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के समर्थन का आरोप है.
IZH हैम्बर्ग में इमाम अली मस्जिद का संचालन संभालती है, जो जर्मनी की सबसे पुरानी मस्जिद में से एक हैं. यह मस्जिद अपने फिरोजी रंग की बाहरी दीवारों के लिए मशहूर है और इस कारण से नीली मस्जिद के रूप में भी जाना जाता है. अब इस मस्जिद के अलावा चार अन्य शिया मस्जिदों को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और बर्लिन में भी IZH से जुड़े समूहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
IZH के 53 ठिकानों पर रेड
गृह मंत्रालय ने बताया कि बुधवार सुबह ही अदालत के आदेश पर जर्मनी के आठ राज्यों में इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग से जुड़े 53 ठिकानों पर छापेमारी की गई. मंत्रालय ने इसके साथ बताया कि नवंबर में की गई 55 संपत्तियों की तलाशी के बाद मिले सबूतों के आधार पर IZH, जिसे जर्मन में इस्लामिस्चेस ज़ेंट्रम हैम्बर्ग के नाम से जाना जाता है, पर प्रतिबंध लगाया गया है.
गृह मंत्री नैंसी फ़ेसर ने कहा, ‘आज हमने इस्लामिस्चेस ज़ेंट्रम हैम्बर्ग पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो जर्मनी में कट्टर इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा देता है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह कट्टरपंथी विचारधारा मानवीय गरिमा, महिलाओं के अधिकारों, एक स्वतंत्र न्यायपालिका और हमारी लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ है.’
आयतुल्ला खामनेई के प्यादे के रूप में काम का आरोप
मंत्रालय ने कहा कि IZH ईरान के सर्वोच्च नेता के प्यादे के रूप में काम करता था और जर्मनी में एक इस्लामी क्रांति लाना चाहता था, जिससे धार्मिक शासन स्थापित हो सके. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि ‘यह प्रतिबंध शिया धर्म के शांतिपूर्ण पालन पर बिल्कुल भी लागू नहीं होता है.’
उधर समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन पर IZH की प्रतिक्रिया के लिए बुधवार सुबह ऑफिस को कॉल किया गया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका और उसकी वेबसाइट भी लोगों के लिए बंद थी.
Tags: Iran news, World news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 13:17 IST
[ad_2]
Source link