[ad_1]
उदयपुर शहर में शाम को हुई अच्छ बारिश के दौरान शास्त्रीसर्कल का दृश्य
कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे उदयपुर वालों को आज शाम को हुई अच्छी बारिश के बाद राहत मिली। शहर में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश हुई। अलसीगढ़ क्षेत्र में करीब एक इंच बारिश हुई
.
शाम करीब पौने छह बजे बारिश की शुरूआत शहर के देवाली-फतहपुरा रोड पर हुई। उस दौरान फतहसागर सहित उस क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई और तब सूरजपोल, बापूबाजार, कालाजी गोराजी आदि इलाके में बादल मंडराए हुए थे। करीब सवा छह बजे बाद इन इलाकों सहित शहर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई।
फतहसागर पर भी शाम को अच्छी बारिश हुई।
करीब एक घंटे तक शहर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है तो रिमझिम बारिश का क्रम अनवरत रात तक जारी था। रात को अशोकनगर, दुर्गानर्सरी रोड, विवि मार्ग सहित कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही थी। बारिश से शहर में कुछ जगह हवा के साथ पेड़ भी गिर गए।
अंबामाता में गिरा पेड़ जिसे बाद में आपदा की टीम ने हटाया
अंबामाता में गुलमोहर का पेड़ गिरा
इधर, नगर निगम के वार्ड 2 के अंबामाता स्थित छीपा कॉलोनी में तेज बारिश के साथचली हवा से करीब 4 फीट तने वाला बड़ा गुलमोहर का पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कोई जनहानि नहीं हुई। पार्षद लोकेश कोठारी ने बताया कि पेड़ गिरने के कारण में यातायात बाधित हो गया। सूचना पर आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र भगोरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 30 मिनट में मशीन से पेड़ की कटिंग कर सड़क से हटा दिया एवं यातायात को पुनः सुचारु किया।
[ad_2]
Source link