[ad_1]
सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते NHM कर्मचारी।
हरियाणा के चरखी दादरी में NHM कर्मचारियों में पेंडिंग मांगों को लेकर रोष बना हुआ है। उसी के चलते बुधवार को उन्होंने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए 2 घंटे का वर्क सस्पेंड कर पेन डाउन हड़ताल की।
.
CMO कार्यालय के समक्ष प्रधान सोमबीर शर्मा की अगुआई में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया और डिप्टी सीएमओ डॉ.नरेंद्र को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से उन्होंने 25 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते हुए बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
डिप्टी सीएमओ डा.नरेंद्र को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।
बोले- सरकार ने हल नहीं निकाला
NHM कर्मचारी संघ के जिला प्रवक्ता संदीप कुमार जांगड़ा ने बताया कि लंबे समय से मांगों पर सरकार द्वारा अभी तक कोई जायजा नहीं लिया गया है, जबकि कर्मचारियों द्वारा 24 जून से लगातार विरोध करते हुए सरकार के साथ बातचीत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। इसी को लेकर आज प्रदेशभर के NHM कर्मचारियों ने 2 घंटे का पेन डाउन वर्क सस्पेंड किया है।
उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को सरकार के साथ बातचीत की जानी है, अगर उस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो 26 जुलाई से बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू हो जाएगी।
ये हैं कर्मचारियों की मुख्य मांगें
उनकी मुख्य मांग है कि NHM कर्मचारियों की 25 वर्षों से दी जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए 2013-14 वित्त वर्ष में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उनके लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित किया जाए, उनको 7 वे वेतन आयोग का लाभ दिया जाए, हड़ताल के दौरान का बकाया वेतन दिया जाए, पे ग्रेड की त्रुटियों को सही किया जाए।
[ad_2]
Source link