[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- Mini Cooper S And Mini Countryman Electric Price 2024; Car Specifications & Features Explained
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीएमडब्लू ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी मिनी ने आज (24 जुलाई) भारत में न्यू जनरेशन 2024 मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कूपर S को 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ और कंट्रीमैन को 66.5 kWh बैटरी पैक के साथ EV अवतार में पेश किया गया है।
मिनी कूपर S की शुरुआती कीमत 44.90 लाख रुपए और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 54.90 लाख रुपए रखी गई है। भारत में दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो गई है और आप मिनी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बुक कर सकते हैं।
कूपर S भारत में सबसे महंगी प्रीमियम हैचबैक कार है और इस प्राइस रेंज में कोई और दूसरी कार इसे टक्कर नहीं देती है। दूसरी ओर, मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक का मुकाबला BYD सील, हुंडई आयनिक 5, वोल्वो XC40 रिचार्ज और किआ EV6 से होगा।
[ad_2]
Source link