[ad_1]
हाडाखोरी में पड़ीं गाय की हडि्डयां।
हरियाणा के हिसार में डाटा गांव के किसानों ने हडवारे में पड़ी मृत गायों की खाल उताकर बेचने के आरोप लगाए है। नारनौंद थाना पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
डाटा निवासी बलजीत ने नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लोहारी राघो गांव के खेतों में एक हाडाखोरी बनाई हुई है। जिसमें लोहारी राधो की श्री नंदी गौशाला की मृत गाय लाई जाती हैं और इस हाडाखोरी में मृत गायों को लाकर खाल व मांस को अलग-अलग कर बेचा जा रहा है। इसकी वजह से आसपास के खेतों में रहने वाले लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं।
इसकी वजह से मांसाहारी कुत्ते तैयार हो रहे हैं। ये कुत्ते इलाके में रहने वाले व वहां से आने जाने वाले लोगों को काटते हैं। इससे उठने वाली बदबू से भी लोग परेशान हैं। यहां गंभीर बीमारी फैल रही है। 18 जुलाई को यहां पर 3 व्यक्ति गायों का मांस उतारते हुए पकड़े गए थे। जिनमें से एक व्यक्ति की पहचान लोहारी राघो निवासी रामफल के रूप में हुई है।
इस काम में इसके साथ मोठ गांव के ओर भी कुछ व्यक्ति शामिल हैं। रामफल के साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए थे।
[ad_2]
Source link