[ad_1]
राष्ट्रपति का घर हो या कार्यालय, सिक्योरिटी काफी टाइट होती है. कोई परिंंदा भी उस इलाके में पर नहीं मार सकता. लेकिन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के कार्यालय के पीछे आसमान से उड़ती हुई एक चीज आई और अचानक धम से गिरी. इसके बाद सनसनी मच गई. तुरंत आर्मी बुलाई गई. सर्विलांस शुरू हुई. लेकिन खौफ इतना ज्यादा था कि आर्मी के जवान भी उसे छूने से डर रहे थे. आखिरकार काफी छानबीन के बाद उसे वहां से हटाया जा सका.
हुआ कुछ यूं कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के पास आसमान से उड़ता हुआ एक गुब्बारा आकर गिरा. यह काफी बड़ा था, जिसके बारे में कोई इनपुट नहीं था. यह देखकर एजेंसियां अलर्ट हो गईं. क्योंकि भारी सुरक्षा के बावजूद ऐसा हुआ. वैसे तो दक्षिण कोरिया में ऐसे गुब्बारे गिरना कोई नई बात नहीं. लेकिन ऐसा पहली बार था कि राष्ट्रपति के कार्यालय के पास इस तरह की कोई चीज आकर गिरी. जांच में पता चला कि ये गुब्बारे पड़ोसी और दुश्मन देश उत्तर कोरिया से भेजे गए हैं.
कहीं इसमें केमिकल वेपन तो नहीं
राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस ने एक्सपर्ट की टीम बुलाई. कहीं इस गुब्बारे में केमिकल वेपन तो नहीं. कोई बायोलॉजिकल या रेडियोलॉजिकल सामग्री तो नहीं? इसकी तुरंत जांच की गई. क्योंकि अगर ऐसी चीजें होतीं, तो नुकसान काफी ज्यादा हो सकता था. उत्तर कोरिया ऐसा कर सकता है, इसका हर किसी को अनुमान है, इसलिए डर और भी ज्यादा था. करीब तीन घंटे की जांच के बाद बाद पता चला कि इसमें सिर्फ कूड़ा था और कोई ऐसा केमिकल नहीं था, जिससे किसी तरह का खतरा पैदा हो. स्थानीय समाचार पोर्टल योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने गुब्बारों को इसलिए नहीं मार गिराया क्योंकि उन्हें डर था कि इससे गुब्बारे में मौजूद सामग्री चारों ओर फैल सकती है और खतरा उत्पन्न कर सकती है. ऐसे गुब्बारे राजधानी सियोल के अन्य भागों में भी गिरे, जिसके बाद अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया. लोगों से कहा, इसे कतई न छुएं और तुरंत पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें.
मई से हजारों गुब्बारे आए
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि पश्चिम से हवा चलने के कारण दक्षिण की ओर गुब्बारे आ रहे हैं. ये सभी उत्तरी ग्योंगगी प्रांत में उतर रहे हैं, जो दक्षिण कोरिया का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इसलिए लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. बता दें कि 1950 के दशक में कोरियाई युद्ध के बाद से उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों ही ऐसे गुब्बारे भेजते रहे हैं. मई से अब तक उत्तर कोरिया द्वारा सीमा पार हजारों गुब्बारे भेजे जा चुके हैं.
Tags: Bizarre news, Kim Jong Un, North Korea, Shocking news, South korea, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:36 IST
[ad_2]
Source link