[ad_1]
जयपुर रनर्स क्लब की ओर से बुधवार को विद्याधरनगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में फिटनेस मंत्रा विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।
जयपुर रनर्स क्लब की ओर से बुधवार को विद्याधरनगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में फिटनेस मंत्रा विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस दौरान पैनल में जयपुर रनर्स के को-फाउंडर व जयपुर मैराथन के फाउंडर एंड सीईओ मुकेश मिश्रा, गोल्डन डिवाइन के डायरेक्टर
.
संजय बियानी ने चर्चा के दौरान कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है।
बियानी गर्ल्स कॉलेज की सभी छात्राओं को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और आंत्रप्रिन्योरशिप में पारंगत करने के लिए कॉलेज विभिन्न प्रोग्राम्स शुरु करेगा जिससे नर्सिंग के क्षेत्र में खुद को तैयार कर रही छात्राएं हर चुनौती के लिए तैयार हो सकें साथ ही उनका मिशन हो खुद को एक नर्सिंग होम तैयार करना जहां वह आत्मनिर्भर तरीके से मरीजों की सेवा कर पाएं और मिशन फिटनेस को सफलतापूर्वक ढंग से पूरा कर पाएं।
जिन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को स्वंय भी स्वस्थ रहने व अन्य लोगों को भी फिटनेस के लिए प्रेरित करने का मैसेज दिया।
चर्चा के दौरान मुकेश मिश्रा ने कहा कि, एक बच्चा सबसे पहले चलना सीखता है फिर बड़ा होते हुए सबसे आगे निकलने की दौड़ में भागने के लिए सब कुछ भूल जाता है लेकिन जीवन के संघर्ष में अपने शरीर को स्वस्थ रखने की दौड़ में वह पीछे रहा जाता है, जबकि सबसे जरूरी है खुद को फिट रखना। यही कारण है कि जयपुर रनर्स क्लब समय-समय पर मैराथन रन का आयोजन करता है जहां विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग आकर हिस्सा लेते हैं।
‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ के 8वें संस्करण का आयोजन 4 अगस्त को किया जा रहा है।
छात्राओं को आंत्रप्रिन्योरशिप के लिए प्रेरित करते हुए अंशुल जैन ने कहा, सभी स्टूडेंट्स को खुद का स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। बता दें कि त्रिमूर्ति बिल्डर्स और जयपुर रनर्स क्लब संयुक्त रूप से व बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज व जीसीएल के सहयोग से ‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ के 8वें संस्करण का आयोजन 4 अगस्त को किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट कुकस स्थित लोहागढ़ रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा जहां शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग भाग लेंगे।
[ad_2]
Source link