[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- BMW CE 04 Electric Scooter Price 2024; Electric Scooter Specifications & Features Explained
गुरुग्राम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (24 जुलाई) भारतीय बाजार में सुपर प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला और भारत का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर चलता है।
कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपए रखी है। इस कीमत के साथ ये भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है। इस कीमत में टाटा की नेक्सॉन ईवी आ सकती है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है।
3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी
BMW CE 04 प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआत में चुनिंदा शहरों में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU-यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचा जाएगा। प्रीमियम ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होगी।
BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसे चार या पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी रोड-साइड असिस्टेंस के लिए 24×7 365 दिन का पैकेज देगी, जिसमें ब्रेकडाउन और टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस शामिल है।
[ad_2]
Source link