[ad_1]
Russia Japan Relations : जापान और रूस में अब तनातनी बढ़ गई है. खबर है कि रूस ने जापान के 12 हाई प्रोफाइल कारोबारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध को रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर देखा जा रहा है, क्योंकि जापान इस समय यूक्रेन का काफी बड़ा मददगार बनकर उभरा है. अंग्रेजी वेबसाइट फर्स्टपोस्ट के मुताबिक, रूस ने टोयोटा प्रमुख समेत 12 हाई प्रोफाइल कारोबारियों पर रूस में घुसने पर प्रतिबंध लगाया है. कार निर्माता कंपनी टोयोटा के चेयरमैन अकियो और 11 अन्य कारोबारी नेताओं पर यह प्रतिबंध लगाया गया है. रूस की इस कार्रवाई को जापान के हाल ही में फैसले के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, इस सूची का जापान ने विरोध भी किया, लेकिन रूसी विदेश मंत्रालय ने सूची प्रकाशित कर दी है.
रूस का बड़ा सहयोगी बनकर उभरा है जापान
जापान के ऊपर यह कार्रवाई यूक्रेन को लेकर की गई है, क्योंकि जापान यूक्रेन का बड़ा सहयोगी बनकर उभरा है. इस वजह से ही रूस और जापान के रिश्ते खराब हुए हैं. रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी सूची में टोयोटा के चेयरमैन अकियो, राकुटेन के प्रमुख हिरोशी मिकितानी और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के अध्यक्ष अकिहिको तनाका के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. दरअसल, जापान ने यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए 7 देशों के समूह के साथ गठबंधन किया था. यह भी एक कारण माना जा रहा है.
आखिर इनके नाम क्यों डाले, ये नहीं बताया
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्रालय का यह निर्णय विशेष सैन्य अभियान के संबंध में जापान के प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया के रूप में है. हालांकि, मंत्रालय ने नहीं बताया कि जिनका चयन किया गया, वह क्यों किया गया और इसमें मित्सुबिशी, होंडा और सोनी जैसी प्रमुख फर्मों के चीफ क्यों शामिल नहीं किए गए. फिलहाल इस खबर की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत की पुष्टि, पायलट अस्पताल में भर्ती, देखें VIDEO
[ad_2]
Source link