[ad_1]
डीएवी गांधीनगर के स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स में हारे तो शिक्षक ने कर दी पिटाई
राजधानी रांची के गांधीनगर डीएवी के खेल शिक्षक आयुष पर स्पोर्ट्स इवेंट में हारे हुए बच्चों की पिटाई का आरोप लगा है। जिन बच्चों की पिटाई आरोपी शिक्षक ने की है, उनके अभिभावकों ने लिखित शिकायत गोंदा थाने में की है। आठ अभिभावकों ने हस्ताक्षरयुक्त लिखित आव
.
पिटाई से घायल बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है।
बोकारो में हुआ था स्पोर्ट्स इवेंट
22 जुलाई और 23 जुलाई को डीएवी ग्रुप के द्वारा वार्षिक खेल का आयोजन डीएवी बोकारो सेक्टर 4 में किया गया था। जिसमें डीएवी गांधी नगर के कई बच्चों ने भाग लिया था। बच्चों को 21 जुलाई को स्कूल कैंपस से स्कूल बस के भेजा गया था।
विभिन्न खेल में जिन बच्चों के ग्रुप में अच्छा परफॉर्म नहीं किया। उन बच्चों को गांधीनगर स्कूल के एनसीसी और खेल शिक्षक आयुष कुमार ने बेल्ट और जंग लगे लोहे के रॉड से मारपीट की। इस वजह से बच्चों के हाथ-पैर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है।
पीड़ित छात्रों ने अभिभावकों को बताया कि खेल में हारने के कारण हम सभी बच्चों को वहां रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को रुमाल से ढक कर मारा। जिन बच्चों के साथ में मारपीट की गई उनकी उम्र 12 से 13 साल के बीच है।
स्कूल से टीसी दिलवाने की दी धमकी
अभिभावकों ने थाने में जो आवेदन दिया है, उसमें इस बात का जिक्र किया है कि बच्चों ने जब मारपीट की शिकायत फोन पर घर वालों से करने की कोशिश की तो शिक्षक ने फोन पटक कर तोड़ दिया।
साथ ही यह भी धमकी दी कि घर वालों को बताया तो स्कूल से टीसी दिलवा देंगे। बच्चों ने बताया कि आयुष सर बाथरुम में जाकर सिगरेट में कुछ नशीली पदार्थ मिलाकर सेवन करते थे उसके बाद आकर हम लोगों की पिटाई करते थे।
अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक की पिटाई से बच्चों को गंभीर चोट आई है।
स्कूल ने अभिभावकों को नहीं दिया जवाब
जिन बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया उनके अभिभावकों ने एक साथ मिलकर स्कूल के प्राचार्य से इसकी बात की शिकायत की। स्कूल की ओर से कोई संतुष्टि जनक कदम नहीं उठाया। इसके बाद सभी पेरेंट्स थाने में आवेदन देकर शिकायत की। उन्होंने स्कूल के शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
[ad_2]
Source link