[ad_1]
नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर बुधवार को तेजी से बढ़ रहा है। सेठानी घाट पर 4 घंटे में 2 फीट जलस्तर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछले 28 घंटे की बात करें तो 4 फीट जलस्तर बढ़ चुका है। मंगलवार सुबह 8 बजे 941.90फीट और बुधवार सुबह 8 बजे 944.20फीट दर्ज हुआ था। नर्मदा के ऊपरी हिस्से जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन में झमाझम बारिश हुई है। जिस वजह से सहायक नदियों का पानी नर्मदा में आने से तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को जबलपुर में भी अचानक घाटों पर पानी बढ़ जाने से कई दुकानों में पानी भरा गया था। जबलपुर में एक दिन पहले बढ़ा पानी ही आज नर्मदापुरम पहुंच रहा है। जिस वजह से यहां वॉटरलेवल बढ़ रहा है। इधर तवा डैम में जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 24 घंटे में 1.20फीट पानी है। 31 जुलाई तक 1158 फीट पानी पहुंचता है तो तवा के गेट खुल पाएंगे।
[ad_2]
Source link