[ad_1]
जयपुर जवाहर नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने लालसोट विधायक रामबिलास मीणा से जान का खतरा बताकर हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। पीड़ित संतोष काला की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने जवाहर नगर एसएचओ को 48 घंटे में सुरक्षा देने पर निर्णय़ ले
.
अदालत ने याचिकाकर्ता को 24 जुलाई को थानाधिकारी के समक्ष पेश होकर अपनी शिकायत पेश करने के निर्देश भी दिए। याचिका में कहा गया था कि उसने सुरक्षा को लेकर थानाधिकारी सहित पुलिस कमिश्नरेट में गुहार लगाई थी। लेकिन उसके सुरक्षा प्रदान नहीं की गई।
याचिकाकर्ता का कहना है कि विधायक रामबिलास मीणा सत्तारूढ़ पार्टी का विधायक हैं। ऐसे में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
विधायक से लिए थे 40 लाख रुपए उधार याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गोपाल सिंह बारहठ ने बताया कि याचिकाकर्ता ने अपने व्यापारिक जरूरत के लिए एक व्यक्ति के जरिए पिछले साल विधायक रामबिलास से चालीस लाख रुपए नकद उधार लिए थे। याचिकाकर्ता ने समय-समय पर उधार लिए पूरे रुपए भी लौटा दिए।
लेकिन विधायक बनने के बाद रामबिलास ने चुकाई गई राशि को ब्याज बताकर मूल राशि वापस मांगी। इसके बाद जनवरी माह में याचिकाकर्ता के कार्यालय आकर धमकी दी और 25 लाख रुपए के दो चैक आगामी तिथि के ले लिए।
याचिका में कहा गया कि चेक बाउंस होने पर विधायक के गुर्गो ने आकर उसे जान से मारने की धमकी दी और मकान व ऑफिस पर कब्जा करने की बात कही।
[ad_2]
Source link