[ad_1]
धौर्रामाफी में हॉस्पीटल को सील करते स्वास्थ्या विभाग के अधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में धौर्रा इलाके का कथित शेरवानी फिजियोथेरेपी सेंटर (एसएस हरबल थेरेपी सेंटर) सहित पूरे साद कांप्लेक्स को 22 जुलाई की देर शाम पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई फिरोजाबाद के भाजपा नेता व पूर्व विधायक शिव सिंह चक द्वारा भेजी गई लिखित शिकायत के बाद की गई है। देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर मुकदमा दर्ज कराने में जुटी थी।
Trending Videos
बता दें कि फिरोजाबाद के पूर्व विधायक शिव सिंह चक के बेटे सुमित को कुछ समय पहले चोट लग गई थी। तभी से उसकी पीठ में दर्द व सर्वाइकल आदि की समस्या हो गई थी। आगरा में उसका उपचार चल रहा था। मगर सुमित ने कथित शेरवानी फिजियोथेरेपी सेंटर का ऑनलाइन प्रचार देखा। जिसमें संचालक की ओर से तीन दिन की थेरेपी में बीमारी ठीक करने का दावा गया था। इस पर वह परिवार से जिद कर पिता के साथ पिछले दिनों उपचार कराने यहां पहुंच गया।
9 जुलाई की दोपहर सेंटर संचालक आरिफ शेरवानी ने अपने बेटे के साथ उपचार शुरू किया। आरोप है कि उपचार के नाम पर उसने गमछा सुमित के गले में डालकर खींचना शुरू किया। अचानक सुमित की तबीयत बिगड़ गई और उसके हाथ-पैर आदि अंगों ने हिलना-डुलना बंद कर दिया। उसी समय सूचना पर पहुंची टीम ने सेंटर सील करा दिया था। उसके बाद से पूर्व विधायक पुत्र का उपचार आगरा के एक नर्सिंग होम में चल रहा है। सुमित इस समय आईसीयू में भर्ती है। कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
[ad_2]
Source link