[ad_1]
3जुलाई को इस तरह वारदात को अंजाम दिया।
भिंड के नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर करीब 19 दिन पहले 3 जुलाई को अज्ञात बदमाशों ने सावित्री पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात रात को अंजाम दिया था। यहां बदमाश पेट्रोल पंप संचालक से लूट करने में असफल रहे तो एक ग्राहक से ₹2000 और मोबाइल छीनकर ले गए थे। पुलिस
.
दरअसल मामला यह है कि इस लूट की वारदात में मुख्य चार आरोपी है। इस गिरोह का मुखिया राजस्थान धौलपुर जिले के अंतर्गत आने वाला बसेड़ी गांव का रहने वाला राम हरी परमार है जोकि इन दिनों गुजरात की एक जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ है। उक्त आरोपी शातिर लुटेरा है और उसके ऊपर कई थाना क्षेत्र में लूट की वारदातों के अपराध दर्ज हैं। यही इस गैंग का मुख्य लीडर है। राम हरी परमार इन दोनों पैरोल जंप किए हुए हैं। उक्त आरोपी को न्यायालय से जमानत चाहिए, जिसके लिए पैसों की जरूरत है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात करने का प्लान तैयार किया था।
लूट का आरोपी।
भिंड के बरोही और मेहगांव थाना के बीच में सावित्री पेट्रोल पंप के पास इन्होंने लूट करके बड़ी वारदात करने की योजना तैयार की थी ।परंतु जैसे ही यह आरोपी अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो इसके कट्टे से कारतूस चल गया। इसके बाद इसकी हिम्मत डोल गई। वही पेट्रोल पंप के मालिक पदम व उसके चाचा भी आरोपियों पर भारी पड़ गए। वारदात के समय यह आरोपी कोई खास माल लेकर नहीं जा सके।
इन आरोपियों के एक साथी ने एक ग्राहक से 2000 नगदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले थे। पुलिस का कहना है कि भिंड में लूट की वारदात में असफल रहने वाले आरोपियों ने 5 जुलाई को मुरैना जिले में एक क्योस्क सेंटर को लूटने का प्रयास किया परंतु यहां से भी कोई बड़ी रकम हाथ ना लगी इसके बाद आरोपियों ने मिलकर धौलपुर जिले के बसेड़ी गांव के नजदीक एक बैंक को लूटने का प्रयास नौ जुलाई को किया। बैंक में बड़ी वारदात करने की फ्राक में थ। परंतु यहां बैंक के गार्ड ने गोली चल कर आरोपियों को खदेड़ दिया था।
लूट का आरोपी।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में यह पूरी कहानी सभी आरोपियों ने बताई। उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग लूट की वारदात में अलग-अलग लोग भी शामिल हुए हैं फिलहाल भिंड में लूट की वारदात करने के लिए पेट्रोल पंप पर आने वाले आरोपियों में राम हरी परमार निवासी धौलपुर जो अब तक फरार चल रहा है। वहीं पुलिस ने गौरव उर्फ गोलू पुत्र गंगासिंह तोमर निवासी मंसूरपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना, जेलर उर्फ जितेन्द्र तोमर पुत्र राजकुमार सिह तोमर निवासी प्रेमपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना और गंगन परमार पुत्र ज्ञान सिंह परमार निवासी प्रेमपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना को पकड़ लिया है।
पुलिस ने 10000 का पेट्रोल पंप संचालक ने 50000 का इनाम किया था घोषित
इन आरोपियों को पकड़े जाने को लेकर पुलिस लगातार होमवर्क कर रही थी। पुलिस द्वारा ₹10000 का नगद इनाम आरोपियों को लेकर घोषित किया गया था। वही पेट्रोल पंप संचालक की ओर से भी पिछले दिनों सूचना देने वाले को 50000 का इनाम घोषित किया था। इस तरह पुलिस और पेट्रोल पंप संचालक लगातार आरोपों को पकड़े जाने को लेकर पूरी मशक्कत में जुटे हुए थे।
लूट का आरोपी।
इन लोगों की रही सराहनीय भूमिका:
आरोपितों को पकडऩे में बरोही थाना प्रभारी एसआई अतुल भदौरिया, सउनि नरेश जादौन, प्रआर त्रिवेन्द्र सिंह, आर ओमवीर, आर समरजीत, आर अरविन्द्र रावत, आर दीपक, आर अनिल तोमर, आर जयशंकर चौहान, आर अर्जुन, मआर रिंकी तोमर, आरचा गिरराज शर्मा, अमायन थाना प्रभारी एसआई वैभव तोमर, प्रआर योगेश, प्रआर कमलेश, आर उग्रसेन, सायवर सेल एसआई सत्यवीर सिंह, प्रआर प्रमोद पराशर, प्रआर महेश कुमार, प्रआर सतेन्द्र यादव, आर आनन्द दीक्षित के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link