[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोप में गिरफ्तार सभी छह आरोपी।
हरियाणा के पलवल में पंचवटी कॉलोनी में हुई राजमिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस जांच इकाई ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन भ
.
शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ढेर मोहल्ला निवासी देवेंद्र ने शिकायत में कहा था कि 14 जुलाई को आरोपियों द्वारा पंचवटी कॉलोनी में किए झगड़े में ललितपुर (यूपी) के ककडारी गांव निवासी रोहित की गोली लगने से मौत मौत हो गई थी। जबकि उसका भाई रवि को गोली छुकर निकल गई थी। केस में ठेकेदार सहित 7 नामजद के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी चंद्र मोहन के निर्देशन में गठित टीम ने 18 जुलाई को वारदात में शामिल 3 आरोपी जतिन, प्रवीण उर्फ कल्लू व संदीप को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर प्रवीण उर्फ कल्लू से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा एवं एक कारतूस तथा आरोपी जतिन व संदीप से अलग-अलग 2 डंडे बरामद किए।
इसके बाद टीम ने 21 जुलाई को वारदात में शामिल मुख्य आरोपी तरुण उर्फ किस्सू के अलावा गोरिल्ला मोहल्ला निवासी विशाल, झाबर नगर निवासी सुनील उर्फ बच्ची को गिरफ्तार किया है। आरोपी तरुण उर्फ किस्सू से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने सोमवार को सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है
[ad_2]
Source link