[ad_1]
आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर से रवीन्द्र मंच पर नाटक क्लिनिक का मंचन किया गया।
आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर से रवीन्द्र मंच पर नाटक क्लिनिक का मंचन किया गया। नाटक का लेखन फिरोज मिर्जा और निर्देशन डॉ. बुलबुल नायक ने किया। आज कल शहरों में गली मोहल्ले मे क्लिनिको की संख्या बढ़ रही है। जहां पर मरीजो का सही से इलाज नही होता, इसे
.
नाटक का लेखन फिरोज मिर्जा और निर्देशन डॉ. बुलबुल नायक ने किया।
इसके बाद बड़ी संख्या मे लोग क्लिनिक आते है और ब्लड डोनेट करते है। पैसों के लालच मे डॉक्टर बड़े अस्पतालों को डोनेट किया हुआ ब्लड मोटे पैसों मे बेच देता है। जिससे डॉक्टर का लालच और बढ़ जाता है। फिर एक दिन नेत्रदान का कैंप लगाता है और बड़ी संख्या में जनता नेत्रदान करने के लिए फॉर्म भरती है। डॉक्टर का लालच इतना बढ़ जाता है की मरीजो की किडनी, हार्ड, आखें, फेफड़े निकाल बड़े पैसों मे बेचने लगा और क्लिनिक का डॉक्टर मानव अंग तस्कर बन गया। बड़े बड़े अस्पताल में डॉक्टर मानव अंगो की तस्करी करना शुरू कर देता है । मानव अंगो का व्यापार देश मे तेजी से फैल चुका है। जैसा की नाटक मे दिखाया गया है। नाटक में डॉ. बुलबुल नायक, खुशबू आसुदानी, मनन आसुदानी, देवांग सैनी, अनूप गुप्ता, इमरान बाहुबली, करन सोनी, राजेश्वरी भातरा , सोनिया आचार्य, राकेश सोनी, हिमांशू सोनी, पदम मान, रोहित बुलानी ने अभिनय किया। रूपसज्जा असलम पठान बैक स्टेज हसीब खान, गोपाल दास , अकिल मंसूरी , फेजल खान रहे।
[ad_2]
Source link