[ad_1]
चुटिया के सुरेश्वर महादेव को कोलकाता से लाए फूलों से सजाया गया है
सोमवार से सावन की शुरुआत के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न मंदिरों में अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर से अतिरिक्त नवनिर्मित सुरेश्वर महादेव चुटिया में भी भक्त लगभग दिन भर से पहुंच रहे हैं और बाबा भोलेनाथ
.
शनिवार को पहाड़ी बाबा को आकर्षक तरीके से सजाया गया था
बोलबम के जयकारों से गूंजा पहाड़ी मंदिर
ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किए। पहाड़ी मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3 बजे सरकारी पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खोला गया था। पहाड़ी मंदिर में भी अरघा से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है। यहां भक्त अरघा के माध्यम से बाबा पर जल चढ़ा रहे हैं।
सुबह तीन बजे उपायुक्त राहुल सिन्हा, सदर अनुमंडल प्राधिकारी उत्कर्ष कुमार, रांची पहाड़ी विकास समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, पूर्व आयुक्त जटा शंकर चौधरी, प्रवक्ता बादल सिंह सहित तमाम लोगों ने सरकारी पूजा की।
पहाड़ी मंदिर में भी अरघा से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है
भक्तों के लिए मंदिर के ऊपर जल की व्यवस्था
प्रबंधन प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य के अतिरिक्त स्वयं सेवी संस्था के लोग प्रवेश द्वार से निकास द्वार तक मौजूद रहे। भक्तों के लिए ऊपर मंदिर में लोटा और जल की व्यवस्था की गई। भक्तों को किसी तरह की परेशानर न हो इसके लिए 70 से 80 पहान भी रविवार रात से ही अपनी सेवा दे रहे हैं।
कोलकाता के फूलों से सजा का सुरेश्वर महादेव
हाल के दिनों में आकर्षण का केंद्र बने चुटिया के सुरेश्वर महादेव में भी भक्तों की काफी भीड़ सुबह से ही देखी गई। सुरेश्वर महादेव प्रबंधन के संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर को कोलकाता से मंगाए गए फूलों से सजाया गया है। मंदिर सुबह चार बजे खुला जहां भक्तों का आना अनवरत जारी है। यहां दिन भर की पूजा के बाद बाबा की श्रृंगार आरती शाम में होगी।
चुटिया के सुरेश्वर महादेव की कुछ तस्वीरें देखें ..
महादेव मंदिर, चिरौंदी की कुछ तस्वीरें …
[ad_2]
Source link