[ad_1]
बिजली निगम के एमडी से बात करते नूंह विधायक आफताब अहमद।
हरियाणा के नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को बिजली निगम के MD पीसी मीणा के साथ बैठक की। बैठक में विधायक आफताब अहमद ने पूरे नूंह जिले से संबंधित समस्याओं को रखकर उनके निदान पर तत्काल प्रभाव से सुधार के लिए कहा है।
.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गर्मी में पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
विधायक ने बताया कि बड़का अलीमुद्दीन, खोड बसई, रेवासन, बड़वा सहित दर्जनों गांव बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उपमंडल कार्यालय सोहना के 33 केवी सबस्टेशन, रोजकामेव से चल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 33 केवी रोजका मेव बिजली घर में 220 केवी सबस्टेशन पचगांवा से आती है, जिससे 33 केवी सब स्टेशन इंडरी ( 10 KM ) व 33 केवी सबस्टेशन सिलानी ( 10 KM ) को जोड़ दिया है, जिससे लाइन की लंबाई 55 किलोमीटर लंबी हो जाती है।
पहले इस लाइन से एक बिजली घर रोजकामेव चलता था, अब 2 पावर हाउस जोड़ने से 33 केवी लाइन ओवर लोड हो गई है। जिस लाइन के तार व जम्फर बार बार टूट जाते हैं। जिसके चलते लोगों को बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल रही।
[ad_2]
Source link