[ad_1]
छात्रा रोशनी की संदिग्ध हालात में फांसी लगाने से मौत हुई है। परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
ग्वालियर के आऊखाना में एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा अपने ही रूम में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। छात्रा के मां-पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं। रात 11 बजे वह घर पहुंचे तो दरवाजा खुला था और बेटी फांसी पर लटकी हुई थी। उसके आसपास पूरा सा
.
ऐसा लग रहा था जैसे किसी का वहां झगड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को निगरानी में लिया। मृतक छात्रा के चाचा का आरोप है कि उनकी भतीजी के साथ कुछ गलत हुआ है। उसके पिता से कुछ समय पहले पड़ोसी ने मारपीट की थी जिसमें वह गवाह थी। साथ ही उसका एक दोस्त भी उसे धमका रहा था।
ग्वालियर के आऊखाना निवासी संजय कुशवाह सब्जी का व्यवसाय करते हैं। घर से कुछ दूरी पर संजय व उनकी पत्नी की दुकान है। वह दिन भर दुकान पर रहते हैं। उनकी इकलौती बेटी रोशनी (19) घर पर अकेली रहती है। रोशनी ने इसी साल 12वीं पास की है और कॉलेज में दाखिला लिया है। रोशनी के चाचा जितेन्द्र ने बताया कि रविवार रात 11 बजे जब रोशनी के मां-पिता घर पहुंचे तो दरवाजा खुलासा था। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो रोशनी अपने कमरे में वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर डेडहाउस पहुंचा दिया है।
चाचा का आरोप उसकी किसी ने हत्या की है
मृतक छात्रा के चाचा का आरोप है कि उनकी भतीजी अकेली रहती थी। घटना के वक्त भी वह अकेली थी कोई अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर उसके कमरे में घुस गया। उसके साथ पहले गलत काम किया है फिर उसे जबरन फांसी के फंदे पर लटका दिया है। चाचा ने आरोप लगाया है कि भतीजे के एक दोस्त से उसका विवाद चल रहा था वो दोस्ती तोड़ने पर उसे धमका रहा था। साथ ही पिता से पड़ोसियों ने मारपीट की थी उसमें भी वह मुख्य गवाह थी।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी अखिलेश रेनवाल का कहना है कि एक लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी है। परिजन का कहना है कि घटना स्थल संदिग्ध है। पुलिस हर एंगल पर मामले की पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link