[ad_1]
राजगढ़ में गर्भवती बहू की हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी गई। फिर उसके शव को गुपचुप तरीके से जला दिया। गांव के ही शख्स ने महिला के मायके वालों को इसकी सूचना दी। इस पर परिजन पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो ससुराल वाले जलती चिता छोड़ कर भाग गए।
.
परिजन ने पुलिस की मौजूदगी में श्मशान के पास बह रहे नाले के पानी से चिता को बुझाया और अधजला शव बाहर निकाला। जिसे एक कपड़े में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मंगलवार सुबह मृतका के शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बहू के मायके वालों और पुलिस को देखकर ससुराल वाले जलती चिता छोड़कर भाग गए।
4 महीने की गर्भवती थी मृतक महिला
घटना सोमवार को राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में हुई है। मृतक महिला का नाम रीना तंवर (उम्र 23 वर्ष) है। 5 साल पहले उसकी शादी टांडी खुर्द गांव के मिथुन तंवर से हुई थी। इनकी डेढ़ साल की एक बेटी है। रीना अभी 4 महीने की गर्भवती थी।
मृतक रीना के पिता रामप्रसाद तंवर निवासी लक्ष्मणपुरा ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले उससे पैसों की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर परेशान किया जा रहा था।
परिजन ने पास में बह रहे नाले के पानी से चिता को बुझाया और अधजला शव बाहर निकाला।
गांव के ही रिश्तेदार ने दी हत्या की सूचना
मृतक के पिता रामप्रसाद तंवर ने बताया कि बेटी के ससुराल के गांव में ही रहने वाले एक रिश्तेदार ने उन्हें सूचना दी कि तुम्हारी बेटी के हाथ-पैर काटकर मार दिया है। और उसकी चिता जलाई जा रही है। जिस पर पिता रामप्रसाद सीधे कालीपीठ थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। श्मशान में बहू के पिता और पुलिस को देखकर ससुराल वाले जलती चिता को छोड़कर भाग गए।
शव को कपड़े में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस ने कहा-जांच के आधार पर कार्रवाई होगी
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस टीम ने पहुंचकर शव बरामद किया है। महिला के परिजनों की शिकायत पर हमने मर्ग कायम कर लिया है। अभी इस मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला के पति मिथुन तंवर की तस्वीर।
[ad_2]
Source link