[ad_1]
बुजुर्ग के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
बूंदी में हिंडोली क्षेत्र के गोठड़ा में एक बुजुर्ग की हत्या की वारदात का खुलासा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस की कार्य शैली पर रोष जताया है। ग्रामीणों ने सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हत्यारों को पकड़ने की मांग की है।
.
बूंदी के गोठडा गांव में 22 दिन पहले बुजुर्ग गिरधारी लाल माली की अज्ञात लोगों ने निर्ममता से हत्या कर दी थी। वारदात का पता तब लगा जब बुजुर्ग काफी देर तक नहीं उठा। तब खून से लथपथ उसका शव खाट पर पड़ा मिला था। घटना से सनसनी फैल गई थी। वारदात के समय बुजुर्ग घर पर अकेला था। वारदात को 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को सुराग नहीं लगा पाई है।
मृतक बुजुर्ग के पुत्र मोहन लाल सैनी ने बताया कि वारदात के बाद से ही वे दहशत में है। एक तो पुलिस हत्यारों का सुराग नही लगा पाई। वहीं, हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ परिजन व माली समाज के लोगो ने सीएम के नाम ज्ञापन देकर हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। समाज के लोगो ने बताया कि पुलिस समय रहते हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाती है तो वे आन्दोलन करेंगे।
[ad_2]
Source link