उपेंद्र तिवारी
दुद्धी/सोनभद्र|विंढमगंज वन क्षेत्र के वासिन ग्राम स्थित स्थानीय बिट के सीताराम एवं अर्जुन के घर के पश्चिम में जंगल की कटाई कर स्थानीय लोगो के द्वारा वन भूमि पर खेती करने का मामला प्रकाश में आया है।उक्त मामले में ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के सह पर कुछ दबंग किस्म के लोगो द्वारा पहले जंगलों के कीमती पेड़ो की कटाई कर उस पर खेती करना कोई नई बात नही है इस क्षेत्र में कई जगहों पर लोगो ने कब्जा कर रखा है।मामले की शिकायत जब कुछ लोगो ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी तब बीते दिनों वन भूमि की घेरा बंदी कर पौधरोपण कराया गया था , लेकिन दबंगो ने पुनः पौधो को उखाड़ कर फेक दिया है।पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर पौधो को उखाड़ने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी विंढमगंज इमरान खान ने बताया कि मामला संज्ञान में है ,मामले की जांच के लिए अधीनस्थ कर्मियो को भेजा हु।पौधरोपण को उखाड़ने वाले बक्से नही जायेंगे।