[ad_1]
शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन करते स्कूली छात्र।
नगर पालिका मुख्यालय बौंली के आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान नासूर बनी हुई है। मामले को लेकर आज विद्यालय के छात्रों, महिलाओं व दर्जनों लोगों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
.
स्थानीय निवासी मनीष राजौरा ने बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज के पास आवासीय बालिका विद्यालय, आश्रम, एक निजी विद्यालय व मंदिर है ऐसे में महिलाओं, छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।मोहल्ले में शराब की दुकान होने के कारण दिनभर व देर रात तक शराबियों का जमावड़ा रहता है।मसलन आने जाने वाली महिलाएं व बालिकाएं डरी सहमी रहती है।शराबी कई बार महिलाओं के साथ अभद्रता भी करते हैं।साथ ही शराबियों की गाली गलौज से मोहल्ले का माहौल खराब रहता है।प्रकरण को लेकर आज मोहल्ले के लोगों ने शराब की दुकान के बाहर करीबन एक घंटे तक नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व 19 जुलाई को भी स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने समझाइश कर मामला शांत करवाया था।लोगों ने जिला एवं उपखंड प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके से शराब की दुकान हटाकर कस्बे से दूर स्थापित किए जाने की मांग की। आगामी कुछ दिनों में शराब की दुकान नहीं हटाये जाने पर स्थानीय लोगों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान दर्जनो की तादाद में महिलाएं, निजी विद्यालय के छात्र व मोहल्ले के कई वरिष्ठ जन व युवक मौजूद रहे।
फोटो/वीडियो-आशीष मित्तल।
[ad_2]
Source link