[ad_1]
सीकर में पिछले दो दिनों से बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है। हालांकि यहां बादलों की आवाजाही रहने से तेज उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल है। आज भी जिले में सुबह मौसम साफ रहा। वहीं अब न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों की
.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। शनिवार को भी बादलों की आवाजाही रही।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल अगले 4 से 5 दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। सीकर जिले में भी यह को अलर्ट है। लेकिन 22 जुलाई से 24 जुलाई तक सीकर में बारिश होने के आसार ज्यादा है।
[ad_2]
Source link